CET MOST IMPORTANT QUIZ

CET MOST IMPORTANT QUIZ

CET MOST IMPORTANT QUIZ 2024 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली है । यह परीक्षा दो दिन और चार चरणों में आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा में किस प्रकार का पेपर आएगा और उसमें किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं कुछ प्रश्न आपकी सहायता के लिए नीचे दिए जा रहे ।
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 मे इस बार 13 लाख से धिक अभ्यर्थी शामिल होंगे । पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे । इस परीक्षा में पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और कौन-कौन से महत्वपूर्ण प्रश्न है इसकी पूरी जानकारी और सभी प्रश्न आपको नीचे दिए जा रहे हैं यह प्रश्न पढ़कर परीक्षा में जरूर जाएं ।


किस प्रकार का रह सकता है प्रश्न पत्र

कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाना अनिवार्य है आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है इसके बिना आगामी ग्राम सेवक , पटवारी लिपिक इत्यादि परीक्षा नहीं दे सकते है ।

इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है । सबसे पहले पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़कर हल करना । कोई भी प्रश्न छोड़ने की कोशिश नहीं करना ।नीचे दिए गए प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़कर जाए ताकि आपको परीक्षा में आगे सहायता मिल सके और आप परीक्षा में यह प्रश्न सरल करके आ सके ।

  1. सभी प्रश्न करने अनिवार्य है। 
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान है । 
  3. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है । 
  4. नकारात्मक अंक नहीं है । 
  5. 40% अंक लाना अनिवार्य है । 

START TEST NOW

CET MOST IMPORTANT QUIZ 2024

1.अरावली पर्वत के ढलानो पर मुख्यतः किस फसल की खेती की जाती है ?

  1. मक्का
  2. गेहूं
  3. ज्वार
  4. जौ

सही उत्तर – मक्का

2. धावड़ी बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है ?

  1. टोंक
  2. उदयपुर
  3. डूंगरपुर
  4. बांसवाड़ा

सही उत्तर – उदयपुर

3. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है –

  1. राज्यपाल की कार्यपालिका शक्ति - अनुच्छेद 154
  2. राज्यपाल की पदावधि - अनुच्छेद 156
  3. राज्यपाल का विशेष अभिभाषण - अनुच्छेद 164
  4. मुख्यमंत्री के कर्तव्य - अनुच्छेद 167

सही उत्तर – राज्यपाल का विशेष अभिभाषण – अनुच्छेद 164

4. राष्ट्रमंडल खेल 2022 बर्मिंघम में भाग नही लेने वाला राजस्थानी खिलाड़ी है –

  1. मंजूबाला
  2. भावना जाट
  3. अजयसिंह
  4. कृष्णा नागर

सही उत्तर – कृष्णा नागर

5. चुप्पी तोड़ो सयानी बनो अभियान 2022 के बारे में असत्य कथन है -

  1. इसका द्वितीय चरण की शुरुआत  16 मई 2022 को हुई।
  2. इस अभियान की शुरुआत जयपुर जिले से हुई ।
  3. इस अभियान  के माध्यम से किशोरी बालिकाओ में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता व आत्मविश्वास पैदा करना है।
  4. इस अभियान के प्रथम चरण में राजकीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापिकाओं को महावारी स्वच्छता प्रबन्ध एवं गुड टच व बैड टच के विषय मे प्रशिक्षित किया ।

सही उत्तर – इस अभियान की शुरुआत जयपुर जिले से हुई ।

6. पिचियाक बांध कहां स्थित है

  1. बीकानेर
  2. जोधपुर
  3. उदयपुर
  4. दोसा

सही उत्तर – जोधपुर

7. राजस्थान स्टेट माइन्स व मिनरल्स लिमिटेड का मुख्यालय कहां है

  1. जोधपुर
  2. उदयपुर
  3. जयपुर
  4. बीकानेर

सही उत्तर – उदयपुर

8. अल्ट्राटेक व्हाइट सीमेंट का कारखाना है –

  1. गोटन , नागौर
  2. खारिया खंगार , जोधपुर
  3. मांगरोल , चित्तौड
  4. कोटपूतली , जयपुर

सही उत्तर – माँगरोल चित्तौड़

9. निम्न में से राजस्थान में एग्रो फ़ूड पार्क है –

  1. कोटा , जोधपुर , गंगानगर , अलवर
  2. कोटा , जयपुर , जोधपुर , उदयपुर
  3. कोटा , राजसमन्द , अलवर , अजमे
  4. रबाड़मेर , जोधपुर , जयपुर , उदयपुर

सही उत्तर – कोटा, जोधपुर, गंगानगर, अलवर

10. सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है

  1. सीसा जस्ता की खान के लिए
  2. टंगस्टन के लिए
  3. अभ्रक के लिए
  4. स्लेट खनिज के लिए

सही उत्तर – सीसा जस्ता की खान के लिए

11. निम्न में से दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर राजस्थान के कौनसे जिले से होकर नही गुजरता है ?

  1. अलवर
  2. नागौर
  3. सिरोही
  4. भीलवाड़ा

सही उत्तर – भीलवाडा

12. राजस्थान में मैग्नेटाइट किस्म का लोहा मुख्यत कहां पाया जाता है

  1. जयपुर
  2. भीलवाड़ा
  3. सीकर
  4. उदयपुर

सही उत्तर – भीलवाडा

13. फिल्म उद्योग तथा चिकित्सा क्षेत्र में काम आने वाला प्लास्टर ऑफ पेरिस किससे बनाया जाता है

  1. जिप्सम से
  2. फास्फेट से
  3. ए बी दोनों
  4. इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – ए बी दोनों

14. राज्य में एकमात्र मैगज़ीन उत्पादक जिला कौन सा है

  1. भीलवाड़ा
  2. जालौर
  3. उदयपुर
  4. बांसवाड़ा

सही उत्तर – बांसवाड़ा

15. निम्न में से कौनसा राज्यपाल राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य रहा ?

  1. जगत नारायण
  2. रघुकुल तिलक
  3. सुखदेव प्रसाद
  4. अंशुमान सिंह

सही उत्तर – रघुकुल तिलक

16. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति कब घोषित हुई थी

  1. 24 जून 1978
  2. 17 मार्च 1977
  3. जनवरी 1978
  4. अप्रैल 1980

सही उत्तर – 24 जून 1978

17. जयपुर में स्थित आईटी पार्क किस नाम से जाना जाता है

  1. वेदांता ग्रुप वर्ल्ड सिटी
  2. महिंद्रा वर्ल्ड सिटी
  3. विप्रो वर्ल्ड सिटी
  4. इंफोसिस वर्ल्ड सिटी

सही उत्तर – महिंद्रा वर्ल्ड सिटी

18. रमकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है

  1. मोलेला , राजसमन्द
  2. सांगानेर , जयपुर
  3. बस्सी , चितौड़गढ़
  4. गलियाकोट , डूंगरपुर

सही उत्तर – गलियाकोट , डूंगरपुर

19. ई-पेशी से जोड़ने वाला राजस्थान का पहला जिला कौन सा है

  1. अलवर
  2. बीकानेर
  3. जयपुर
  4. जोधपुर

सही उत्तर – जोधपुर

20. राजस्थान में प्रथम विधानसभा चुनाव कितनी सीटों पर हुआ था ?

  1. 140
  2. 160
  3. 176
  4. 184

सही उत्तर – 160

21. राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष है –

  1. महादेव सिंह खंडेला
  2. रामेश्वर डूडी
  3. संगीता बेनीवाल
  4. रेहाना रियाज चिश्ती
  5. सही उत्तर – संगीता बेनीवाल

22. वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय में कुल कितनी महिला न्यायाधीश है ?

  1. दो
  2. तीन
  3. चार
  4. पांच

सही उत्तर – तीन

23. निम्न में से किसका सम्बंध छठे वित्त आयोग से नही है - 

  1. प्रद्युम्न सिंह
  2. अशोक लाहोटी
  3. लक्ष्मण सिंह रावत
  4. डॉ. बी. डी. कल्ला

सही उत्तर – डॉ. बी. डी. कल्ला

24. देश की पहली जियो हेरिटेज साइट के रूप में दर्ज होने वाली साइट है

  1. अचलगढ़ सिरोही
  2. झालरापाटन झालावार
  3. माउंट आबू सिरोही
  4. रामगढ़ क्रेटर बारा

सही उत्तर – रामगढ़ क्रेटर बारां

25. पर्यटन की दृष्टि से मिनी गोवा के विकास से राज्य का कौन सा बांध संबंधित है

  1. जमुआ रामगढ़ बांध
  2. मधु सागर बांध
  3. पांचना बांध
  4. बीसलपुर बांध

सही उत्तर – बीसलपुर बांध

26. राजस्थान के किस जिले में कन्या सुरक्षा स्तंभ स्थापित किया गया

  1. झालावार
  2. जयपुर
  3. भरतपुर
  4. जोधपुर

सही उत्तर – जयपुर

27. राजस्थान में महिला रोजगार कार्यालय की पृथक स्थापना कहां की गई

  1. जयपुर
  2. उदयपुर
  3. जोधपुर
  4. राजसमंद

सही उत्तर – जयपुर

28. जालौर के चौहान राजवंश का संस्थापक कौन था

  1. वीर सातल देव चौहान
  2. कान्नड़ देव
  3. समर सिंह
  4. कीर्ति पाल

सही उत्तर – कीर्ति पाल

29. आबू के परमारो का मूल पुरुष किसे माना गया है

  1. धूमकेतु
  2. धारणी वराह
  3. धूम राज
  4. धन कुबेर

सही उत्तर – धूम राज

30. प्रतिहार वंश में किस शासक को पितृहंता का जाता है

  1. महेंद्र पाल प्रथम
  2. मिहिर भोज
  3. राज्यपाल
  4. वत्सराज

सही उत्तर – मिहिरभोज

31. पृथ्वीराज चौहान तृतीय के समकालीन कन्नौज का शासक कौन था ?

  1. चालुक्य नरेश भीमदेव द्वितीय
  2. मोहम्मद गौरी
  3. गहड़वाल शासक जयसन्द
  4. सुल्तान इल्तुतमिश

सही उत्तर – गहड़वाल शासक जयचंद

32. बागौर की हवेली का निर्माण किसने करवाया ?

  1. जगतसिंह द्वितीय
  2. संग्राम सिंह द्वितीय
  3. अमरचंद बड़वा
  4. अमरचंद द्वितीय

सही उत्तर – अमरचंद बड़वा

33. दौलतपुरा में किसका पनोरमा बनाया जा रहा है ?

  1. पन्नाधाय
  2. अमराभगत
  3. मीरा बाई
  4. उदयसिंह

सही उत्तर – अमरा भगत

34. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कौनसी कक्षा से व्यायवसायिक शिक्षा शुरू कर दी जाएगी ?

  1. तीसरी
  2. पाँचवी
  3. छठी
  4. नौंवी

सही उत्तर – छठी

35. नो बेग डे के अंतर्गत कौनसा समूह व कक्षा वर्ग सुमेलित नही है –

  1. अंकुर - कक्षा 1 – 2
  2. प्रवेश - 3 – 5
  3. दिशा - 9 – 12
  4. उन्नति - 11 – 12

सही उत्तर – दिशा – 9 – 12

LMS Categories

© Copyright All Rights Reserved.